ETV Bharat / state

ट्रेन से चोरी हुई सात साल की बच्ची, सहयात्री पर भरोसा करना पड़ा महंगा

बैतूल के आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सात साल की बच्ची गायब हो गई. बच्ची के माता-पिता ने साथ में सफर कर रहे यात्री पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.

ट्रेन से सात साल की बच्ची गायब हुई
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 3:27 PM IST

बैतूल। प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सात साल की बच्ची चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची के माता-पिता ने साथ में ही सफर कर रहे यात्री पर बच्ची चोरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. जीआरपी मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.

ट्रेन से सात साल की बच्ची गायब हुई

पीड़ित सनलाल यादव ने बताया कि वह पत्नी के साथ पेंचव्हेली पैसेंजर ट्रेन से मजदूरी कर बुधनी से जुन्नारदेव लौट रहा था. ट्रेन में उसकी पहचान एक यात्री से हुई. प्यास लगने पर जब वह रात में आमला रेलवे स्टेशन पर पानी लेने उतरा और बेटी रविता को सहयात्री की गोद में दे दिया था. उस दौरान उसकी पत्नी सो रही थी. जब वह पानी लेकर वापस ट्रेन में पहुंचा तो बेटी और सहयात्री गायब थे. पास बैठे लोगों से पूछने पर पता चला कि सहयात्री बच्ची को लेकर आमला रेलवे स्टेशन उतर गया.


बच्ची के गायब होने की घटना 15 अगस्त की है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आमला थाना में एफआईआर कराई. जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है.

बैतूल। प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सात साल की बच्ची चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची के माता-पिता ने साथ में ही सफर कर रहे यात्री पर बच्ची चोरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. जीआरपी मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.

ट्रेन से सात साल की बच्ची गायब हुई

पीड़ित सनलाल यादव ने बताया कि वह पत्नी के साथ पेंचव्हेली पैसेंजर ट्रेन से मजदूरी कर बुधनी से जुन्नारदेव लौट रहा था. ट्रेन में उसकी पहचान एक यात्री से हुई. प्यास लगने पर जब वह रात में आमला रेलवे स्टेशन पर पानी लेने उतरा और बेटी रविता को सहयात्री की गोद में दे दिया था. उस दौरान उसकी पत्नी सो रही थी. जब वह पानी लेकर वापस ट्रेन में पहुंचा तो बेटी और सहयात्री गायब थे. पास बैठे लोगों से पूछने पर पता चला कि सहयात्री बच्ची को लेकर आमला रेलवे स्टेशन उतर गया.


बच्ची के गायब होने की घटना 15 अगस्त की है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आमला थाना में एफआईआर कराई. जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है.

Intro:बैतूल ।। प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह के बीच पेंचव्हेली पैसेंजर ट्रेन से एक सात वर्षीय बालिका के चोरी हो जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना बैतूल के आमला रेलवे स्टेशन पर घटी । जिसके बाद पीड़ित परिवार ने जीआरपी थाना आमला में एफआईआर दर्ज कराई है। Body:पीड़ित सनलाल यादव के मुताबिक वह अपनी पत्नी संवती के साथ बुधनी से मजदूरी कर जुन्नारदेव लौट रहा था।जहां से उसे थाना उम्मरेठ के गांव कलमुंडी जाना था। यात्रा के दौरान उसकी पहचान एक सहयात्री से हुई।जिसकी गोद मे उसने अपनी बेटी रविता को दे दिया था। प्यास लगने पर वह रात में आमला रेलवे स्टेशन पर पानी लेने उतरा ।उस दौरान उसकी पत्नी सोई हुई थी।जब वह पानी लेकर वापस ट्रेन में पहुचा तो उसकी बेटी और सहयात्री गायब थे। पास बैठे लोगों से पूछने पर बताया गया कि सहयात्री जिसकी गोद मे बच्ची थी वह आमला रेलवे स्टेशन पर लेकर उतर गया। Conclusion:15 अगस्त को हुई इस वारदात के बाद आज पीड़ित परिवार ने आमला पहुचकर मामले के एफआईआर कराई है। वही जीआरपी मामले की जांच कर रही है।


बाईट-- सनवन्ति ( माँ )
बाईट-- सनलाल ( पिता )
बाईट--एचएल रघुवंशी ( जांच अधिकारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.