बैतूल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई द्वारा गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा समस्त एएनएम कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी को कम से कम 80 प्रतिशत कार्य करने का लक्ष्य दिया गया है. कम कार्य करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है.
नगर के राजीव गांधी वार्ड एवं गांधी वार्ड में आयोजित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए गए. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त एएनएम को निर्देश दिए गए कि गर्भवती महिलाओं सहित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाई जाए तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि टीकाकरण कार्य में लापरवाही की जाती है तो तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.