ETV Bharat / state

बैतूल में 62 सालों हो रहा है राम लीला का आयोजन, 1957 से हुई थी शुरुआत - shree krashana panjab samiti

बैतूल के रामलीला मैदान में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति ने इस साल भी रामलीला व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

रामलीला की प्रस्तुति
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 3:21 PM IST

बैतूल। शहर में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति ने हर साल की तरह इस साल भी रामलीला व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया है. इसके तहत 28 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ है और 9 अक्टूबर को राजतिलक के साथ इस महोत्सव का समापन होगा. इस बार रामलीला में इंद्रलोक रामलीला मंडल के कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. ये समिति के आयोजन का 62वां साल है.

रामलीला की प्रस्तुति

बता दें श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति गंज के रामलीला मैदान पर शारदीय नवरात्रि पर हर साल रामलीला का आयोजन करती है. ये आयोजन 1957 से लगातार होता आ रहा है. जिसकी शुरुआत धनीराम सतीश और बसंतलाल कपूर ने की थी.
रामलीला के आयोजक हरवंश आहूजा और ब्रज कपूर ने बताया कि रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और ये पूर शहर की सबसे पुरानी रामलीला है. जिसमें पूरे समाज का सहयोग होता है.

बैतूल। शहर में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति ने हर साल की तरह इस साल भी रामलीला व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया है. इसके तहत 28 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ है और 9 अक्टूबर को राजतिलक के साथ इस महोत्सव का समापन होगा. इस बार रामलीला में इंद्रलोक रामलीला मंडल के कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. ये समिति के आयोजन का 62वां साल है.

रामलीला की प्रस्तुति

बता दें श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति गंज के रामलीला मैदान पर शारदीय नवरात्रि पर हर साल रामलीला का आयोजन करती है. ये आयोजन 1957 से लगातार होता आ रहा है. जिसकी शुरुआत धनीराम सतीश और बसंतलाल कपूर ने की थी.
रामलीला के आयोजक हरवंश आहूजा और ब्रज कपूर ने बताया कि रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और ये पूर शहर की सबसे पुरानी रामलीला है. जिसमें पूरे समाज का सहयोग होता है.

Intro:बैतूल।। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी रामलीला एवं दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 28 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ है और 9 अक्टूबर को राजतिलक के साथ महोत्सव का समापन होगा। समिति के द्वारा इस महोत्सव के आयोजन का यह 62 वां वर्ष हैं। इस साल आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मंडल खूजरी जिला सीधी के पारंगत कलाकारों द्वारा रामलीला प्रस्तुत की जा रही है । रोजाना रात्रि 9 बजे से रामलीला शुरू होकर रात 12 बजे खत्म होती है। रामलीला मंच पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों के मंचन के बाद 8 अक्टूबर को स्टेडियम ग्राउंड पर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा।Body:श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति गंज के रामलीला मैदान पर शारदेय नवरात्रि पर हर साल रामलीला का आयोजन करती है। 1957 में पंंजाबी समाज के स्व. धनाराम सतीश तथा स्व. बसंतलाल कपूर ने रामलीला की शुरुआत की थी। 62 साल बाद रामलीला का स्वरूप और मंचन का तरीका बदल गया, लेकिन समाज ने यह आयोजन जारी रखा।

श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति के सदस्य लगातार रामलीला के मंचन के साथ रावण दहन का आयोजन भी करते आ रहे हैं। यहां 23 सितंबर 1957 में रामलीला का मंचन शुरू हुआ था। उस समय में बिजली नहीं होने पर गैसबत्ती की रोशनी में मंचन होता था। लोग दूर-दूर से बैलगाड़ियों से रामलीला देखने पहुंचते थे। उस समय बैतूल में होने वाली रामलीला का क्रेज ऐसा था कि लोग दूर-दूर से बैलगाड़ियों से रामलीला देखने आते थे और रामलीला मंचन होने तक रहते थे। ग्रामीणों के लिए समिति भंडारा करवाती थी। जिससे ग्रामीणों को रामलीला के साथ भरपेट भोजन भी मिलता था।
Conclusion:पहले दिन श्रीराम जन्म, सीता जन्म, मुनि आगमन हुआ । 3 अक्टूबर को दशरथ प्रतिज्ञा, कैकई संवाद, राम वनवास हुआ और आखरी दिन विजयादशमी जुलूस, रावण-कुंभकरण पुतलों का दहन और 9 अक्टूबर को मंच पर राज तिलक के साथ रामलीला का समापन होगा।

बाइट -- अभिषेक तिवारी ( कलाकार )
बाइट -- हरबंश आहूजा ( आयोजक )
बाइट -- ब्रज कपूर ( आयोजक )


Last Updated : Oct 4, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.