ETV Bharat / state

50 हजार के इनामी आरोपी का कोर्ट में सरेंडर, 3 महीने से था फरार - betul news

जिले में सोमवार शाम एक अलस्या पारधी नामक 50 हजार के इनामी आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया है, पुलिस अलस्या को 3 महीने से तलाश रही थी और वह पुलिस को कई बार चकमा देकर भाग गया था.

accused
आरोपी
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:44 PM IST

बैतूल। जिले में सोमवार शाम अलस्या पारधी नामक एक 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी ने रहस्यमय तरीके से सीजीएम कोर्ट में सरेंडर किया है, जिसके बाद पुलिस उसे जेल भेज दिया है. दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ अलस्या पारधी के यंहा छापा मारा था, जंहा पुलिस को भारी मात्रा में गांजा, शराब और अवैध हथियार मिले थे. साथ ही पुलिस के छापे के दौरान जुआ खेलने में लिप्त कुछ लोग भी पकड़े थे.

  • अलस्या के सरेंडर से हैरान पुलिस

अलस्या के इस तरीके से अचानक सरेंडर हो जाने से पुलिस भी हैरान है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस अलस्या को 3 महीने से तलाश रही थी और वह पुलिस को कई बार चकमा देकर भाग गया था. मामले पर कोतवाली टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि अलस्या पारधी शाम को कोर्ट बन्द होने के कुछ वक्त पहुंचा था, जहां उसने खुद को सरेंडर किया.

छेड़छाड़ का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • 17 पिस्टल बरामद

एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस बल के साथ अलस्या के ठिकाने पर 7 दिसंबर 2020 को छापा मारा था, जहां पुलिस ने 17 पिस्टल, 8 किलो गांजा, देशी शराब और 28 जुआ खेल रहे लोगों समेत करीब तीन लाख रुपए बरामद किए थे और उस समय से ही अलस्या फरार चल रहा था.

बैतूल। जिले में सोमवार शाम अलस्या पारधी नामक एक 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी ने रहस्यमय तरीके से सीजीएम कोर्ट में सरेंडर किया है, जिसके बाद पुलिस उसे जेल भेज दिया है. दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ अलस्या पारधी के यंहा छापा मारा था, जंहा पुलिस को भारी मात्रा में गांजा, शराब और अवैध हथियार मिले थे. साथ ही पुलिस के छापे के दौरान जुआ खेलने में लिप्त कुछ लोग भी पकड़े थे.

  • अलस्या के सरेंडर से हैरान पुलिस

अलस्या के इस तरीके से अचानक सरेंडर हो जाने से पुलिस भी हैरान है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस अलस्या को 3 महीने से तलाश रही थी और वह पुलिस को कई बार चकमा देकर भाग गया था. मामले पर कोतवाली टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि अलस्या पारधी शाम को कोर्ट बन्द होने के कुछ वक्त पहुंचा था, जहां उसने खुद को सरेंडर किया.

छेड़छाड़ का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • 17 पिस्टल बरामद

एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस बल के साथ अलस्या के ठिकाने पर 7 दिसंबर 2020 को छापा मारा था, जहां पुलिस ने 17 पिस्टल, 8 किलो गांजा, देशी शराब और 28 जुआ खेल रहे लोगों समेत करीब तीन लाख रुपए बरामद किए थे और उस समय से ही अलस्या फरार चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.