ETV Bharat / state

बैतुल: वन विभाग की कार्रवाई में 4 आरोपी गिरफ्तार - Betul Forest Department action

बैतूल जिले के साकली गांव से वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए वन्यजीवों के अंगों को बरामद किया है. इस कार्रवाई में भालू के बच्चे, बाघ और तेंदुए की हड्डियां, जंगली सूअर के जबड़े जब्त किए गए है.

Betul News
Betul News
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:32 PM IST

बैतूल। जिले के दक्षिण वनमण्डल के साकली गांव से मेलघाट टाइगर रिजर्व के वन्यजीव अपराध सेल ने एक ऑपरेशन में वन्यजीवों के अंगों को सफलतापूर्वक जब्त कर लिया. बैतूल वन विभाग ने मेलघाट टीम की मदद लेकर ये सफलता हासिल की है.

शुक्रवार को बैतूल जिले के भैसदेही में सफल छापेमारी की गई और 3 पंजे जब्त किए गए. जिनमें भालू के बच्चे, बाघ और तेंदुए की हड्डियां, जंगली सूअर के जबड़े जब्त किए हैं. इस कार्रवाई में 4 अपराधी भी पकड़े गए.

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि चारों आरोपियों को वन विभाग ने रिमांड पर लिया है. इधर बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के वन अमले ने सूचना पर यह कार्रवाई की थी, उन्हें मेलघाट टाइगर क्षेत्र में घटना की जानकारी मिली थी पर मामला बैतूल जिले में ही शिकार होने का निकल गया.

बता दें कि महाराष्ट्र का वन विभाग कई बार इसी सिलसिले में बैतूल जिले में जांच करने भी पहुंचा था, जिसके बाद बैतूल वन विभाग की मदद से ये सफलता मिल पाई है.अब कार्रवाई बैतूल जिले का दक्षिण वन मंडल भी कर रहा है. दक्षिण वन मंडल के डीएफओ पीडी गेब्रियाल ने घटना की पुष्टि की है.

बैतूल। जिले के दक्षिण वनमण्डल के साकली गांव से मेलघाट टाइगर रिजर्व के वन्यजीव अपराध सेल ने एक ऑपरेशन में वन्यजीवों के अंगों को सफलतापूर्वक जब्त कर लिया. बैतूल वन विभाग ने मेलघाट टीम की मदद लेकर ये सफलता हासिल की है.

शुक्रवार को बैतूल जिले के भैसदेही में सफल छापेमारी की गई और 3 पंजे जब्त किए गए. जिनमें भालू के बच्चे, बाघ और तेंदुए की हड्डियां, जंगली सूअर के जबड़े जब्त किए हैं. इस कार्रवाई में 4 अपराधी भी पकड़े गए.

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि चारों आरोपियों को वन विभाग ने रिमांड पर लिया है. इधर बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के वन अमले ने सूचना पर यह कार्रवाई की थी, उन्हें मेलघाट टाइगर क्षेत्र में घटना की जानकारी मिली थी पर मामला बैतूल जिले में ही शिकार होने का निकल गया.

बता दें कि महाराष्ट्र का वन विभाग कई बार इसी सिलसिले में बैतूल जिले में जांच करने भी पहुंचा था, जिसके बाद बैतूल वन विभाग की मदद से ये सफलता मिल पाई है.अब कार्रवाई बैतूल जिले का दक्षिण वन मंडल भी कर रहा है. दक्षिण वन मंडल के डीएफओ पीडी गेब्रियाल ने घटना की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.