ETV Bharat / state

जिंदगी की जंग हारी बैतूल की नाबालिग रेप पीड़िता, इलाज के दौरान मौत - betul gang rape victim death

बैतूल में 14 साल की नाबालिग ने दुराचारियों की धमकी से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के गांव के ही तीन युवकों ने डेढ़ महीने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था और लगातार उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे थे.

14-year-old-minor-girl-molested-with-three-men-in-betul
इलाज के दौरान रेप पीड़िता की मौत
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 11:04 PM IST

बैतूल। शहर में गैंग रेप का शिकार हुई एक 14 साल की नाबालिग ने दुराचारियों से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर लिया. करीब 90 फीसदी जल चुकी नाबालिग का नागपुर में इलाज चल रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग के साथ तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया था.तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

नाबालिग ने खुद को किया आग के हवाले

डेढ़ महीने पहले किया था दुष्कर्म, लगातार दे रहे थे धमकी

कोतवाली थाना क्षेत्र की 14 साल की नाबालिग ने बीती रात खुद को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद तुरंत उसे जली हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नाबालिग आठवीं कक्षा की छात्रा थी. जिसने दुराचारियों से तंग आकर खुद को आग के हवाले किया था. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पीड़िता के गांव के ही हैं. आरोपी पीड़िता को लगातार तंग कर रहे थे. तीनों आरोपी उस पर दुराचार की शिकायत न करने के लिए दबाव तो बना ही रहे थे, साथ ही उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे थे.

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

इन्हीं धमकियों से तंग आकर नाबालिग ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. किशोरी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें तीन आरोपियों के नाम लिखे हुए हैं. इधर घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके अलावा पुलिस ने मृतका के बयानों के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

बैतूल। शहर में गैंग रेप का शिकार हुई एक 14 साल की नाबालिग ने दुराचारियों से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर लिया. करीब 90 फीसदी जल चुकी नाबालिग का नागपुर में इलाज चल रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग के साथ तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया था.तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

नाबालिग ने खुद को किया आग के हवाले

डेढ़ महीने पहले किया था दुष्कर्म, लगातार दे रहे थे धमकी

कोतवाली थाना क्षेत्र की 14 साल की नाबालिग ने बीती रात खुद को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद तुरंत उसे जली हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नाबालिग आठवीं कक्षा की छात्रा थी. जिसने दुराचारियों से तंग आकर खुद को आग के हवाले किया था. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पीड़िता के गांव के ही हैं. आरोपी पीड़िता को लगातार तंग कर रहे थे. तीनों आरोपी उस पर दुराचार की शिकायत न करने के लिए दबाव तो बना ही रहे थे, साथ ही उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे थे.

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

इन्हीं धमकियों से तंग आकर नाबालिग ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. किशोरी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें तीन आरोपियों के नाम लिखे हुए हैं. इधर घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके अलावा पुलिस ने मृतका के बयानों के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.