बैतूल। जिले की मुलताई तहसील में वर्ष 1904 से प्रारंभ ऐतिहासिक रामलीला का रविवार गांधी चौक स्थित मंच पर ध्वज पूजन किया गया. इस दौरान रामलीला में भूमिका निभाने वाले सभी कलाकार और संचालकगण मौजूद थे. पिछले 116 वर्षों का रिकार्ड बनाने वाली मुलताई की रामलीला आगामी अष्टमी पर्व से प्रारंभ होगी.
रामलीला के संजय अग्रवाल ने बताया कि विधि-विधान से हनुमान जी के ध्वज का पूजन किया गया. जिसमें समस्त रामलीला से जुड़े लोग मौजूद थे. इस दौरान ध्वज पूजन पूर्ण विधि-विधान से पंडित गणेश त्रिवेदी और अमृत शर्मा द्वारा किया गया. अष्टमी पर्व से प्रारंभ होने वाली ऐतिहासिक रामलीला में राम की भूमिका आदिश्वर शर्मा, लक्ष्मण की विशाल कड़ुकार, सीता की राजेश बराड़े, भरत की वरूण मिश्रा और शत्रुघ्र की चेतन मिश्रा सहित हनुमान की भूमिका पुरांतक शर्मा निभा रहे हैं. संजय अग्रवाल ने बताया कि रामलीला का मंचन कोरोना काल में पूर्ण सतर्कता और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जा रहा है.