बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा के पास स्थित धार नदी के उफान पर आ जाने से भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे बंद हो गया है. इससे नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया है. वहीं जिले से रेफर किए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज को राजधानी भोपाल ले जाने में काफी दिक्कत हुई, जहां एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई. शाम 4 बजे से हाइवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की कतार लग गई.
कोरोना पॉजिटिव मरीज को ले जा रही थी भोपाल
एम्बुलेंस चालक योगेश पवार ने बताया कि जिला चिकित्सालय से कोरोना संक्रमित मरीज को भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन धार नदी में आई उफान से यातायात बुरी तरह बाधित हो गया, जिसके चलते एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई. इसके चलते 108 के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं एम्बुलेंस के पास से गुजर रहे लोगों को दूरी बनाए रखने के लिए बार-बार बताया जा रहा है. शाहपुर थाना प्रभारी एनएस मुकाती ने बताया कि नेशनल हाइवे पर धार नदी के उफान पर आने से करीब 4 बजे से लंबा जाम लगा हुआ है.