बैतूल। बीते दिन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना आठनेर थाना क्षेत्र की बताई गयी है. जहां एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार पिकअप वाहन के नीचे जा घुसे. इस दौरान बाइक चला रहे युवक के ऊपर से पिकअप का पिछला पहिया निकल गया.
ये पूरी घटना वहां स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके फुटेज में साफ दिख रहा है कि हादसा कितना दर्दनाक था.
बताया गया है कि जब पिकअप वाहन पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ रहा था तभी पीछे से आ रही बाइक उसके नीच जा घुसी. घटना के दौरान बाइक सवार एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा घायल है.
घटना के बाद पेट्रोल पंप पर मौजदू लोगों ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. इस हादसे में मरने वाले युवक का नाम मनोज बताया गया है. वो अपने दोस्त के साथ आठनेर से मांडवी जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया.