बड़वानी। नर्मदा नदी में कूदकर खुदखुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है, कसरावद स्थित नर्मदा पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. पुलिस की मदद से युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया है. युवक अपनी कार से कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल के पास पहुंचा और कार पुल पर ही छोड़कर नदी में छलांग में लगा दी, इस दौरान एसआई जानी चारेल भी उसी जगह पर ड्यूटी पर तैनात थीं. एसआई ने तत्काल नाव की व्यवस्था की और युवक को सुरक्षित निकलवाया.
युवक को रेस्क्यू करने के लिए नगर पालिका सीएमओ ने पुल से नदी तक रस्सी के साथ लाइफ सपोर्टिंग रिंग बांधकर रखने की योजना बनाई थी, जो इस मौके पर काम आ गई. महिला सब इंस्पेक्टर की सक्रियता से नदी में हाथ पांव मारते युवक तक तत्काल लाइफ सपोर्टिंग रिंग पहुंचाई गई और समय पर SDRF की टीम को सूचना दी गई.
SDRF टीम ने रेस्क्यू करते हुए नाव युवक तक पहुंचाई गई, जिससे युवक की जान बच सकी. फिलहाल युवक ने खुदखुशी की कोशिश क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है. कसरावद स्थित नर्मदा नदी पर बने नए पुल से सैकड़ों लोग खुदखुशी कर चुके हैं, जिसके चलते वहां हमेशा इंटेकलेवल पर रस्सी और प्लास्टिक ट्यूब रखा रहता है. इस पुल से कूदने के बाद बहुत ही कम लोग होंगे, जो सुरक्षित बचे हैं.