बड़वानी। शहर में दिनदहाड़े एक युवक ने महिला से पिस्तौल की नोक पर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया. घटना के दौरान महिला घर मे अकेली थी. वारदात की सूचना पुलिस को मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
केबल सुधारने के बहाने लूट को दिया अंजाम
शहर के बोहरावाड़ी में दोपहर को एक युवक टीवी केबल लाइन सुधारने के बहाने घर के अंदर घुस गया. महिला को घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर अज्ञात युवक ने पिस्तौल निकाल कर महिला के सामने अड़ा दी. नगदी तथा जेवर की मांग की जिस पर डर कर महिला ने करीब तीन लाख से अधिक की राशि और नगदी लुटेरे को दे दी. जिसके बाद आरोपी युवक रफूचक्कर हो गया. इससे पहले भी बोहरावाड़ी में चोरी की वारदातें होती रही हैं. फिलहाल वारदात की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई गई है.