बड़वानी। जिले में एक युवक की घर की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. जिले के मोटी माता चौराहे पर स्थित किराना व्यवसायी का पुत्र गर्वित जैन 23 वर्षीय अपने घर की तीसरी मंजिल पर टहल रहe था. उसी दौरान दूसरी मंजिल पर गिरने से उसकी मौत हो गई.
![Man died after falling from third floor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:43:12:1597842792_mp-bar-05a-youth-dies-after-falling-from-roof-raw-7203820-hd_19082020184059_1908f_1597842659_828.jpg)
नगर के मोटीमाता मंदिर के सामने रहने वाले गर्वित मकान की तीसरी मंजिल पर टहलने के दौरान पैर फिसलने से दूसरी मंजिल पर सfर के बल गिर गया, जिसके बाद परिजन गम्भीर अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस एफएसएल टीम के साथ पहुंच मौका मुआयना किया और शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
शहर के मध्य एक किराना व्यवसायी का बेटा अपने घर की छत पर टहल रहा था, तभी युवक का संतुलन बिगड़ा और वह सिर के बल तीसरी मंजिल से दूसरी मंजिल पर गिर गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.