बड़वानी। जिले के पाटी थाना अंतर्गत बेड़दा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे. मिली जानकारी के मुताबिक युवती कल से ही अपने घर से लापता थी. सुबह जब परिजन ढूंढने ने निकले तो घर से आधा किमी दूर एक पेड़ पर दोनों का शव एक ही रस्सी से लटका हुआ मिला.
इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल पर छानबीन की.