बड़वानी। जिला मुख्यालय पर जनजातीय विकास विभाग के कार्यालय परिसर में जिले भर के कर्मचारियों ने लघुवेतन कर्मचारी संघ के बैनर तले वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरने में कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हुए. महीनों से वेतन की आस लगाए कर्मचारियों ने कई बार अधिकारियों से निवेदन किया. लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है.
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शकरपुरिया ने बताया कि दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक कर्मचारियों और अस्थायी से स्थायी हुए कर्मचारियों को महीनों से वेतन नही मिला है. जबकि अधिकारी बजट आवंटन की बात बोल रहे हैं.
मामले पर संयुक्त संचालक विवेक पांडे का कहना है कि बजट नहीं होने के चलते वेतन नहीं दे पा रहे हैं, भोपाल से 15 दिन का आश्वासन मिला है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.