बड़वानी। देशभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. इससे बचने के लिए प्रशासन लगातार सख्त है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं बड़वानी जिला अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र पानसेमल के ग्रामों में कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में सतर्कता देखने को मिल रही है. ग्रामीण अपने घरों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ व्यक्तिगत सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं.
बड़वानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर छोटे- बड़े गांव जैसे जलगोन खड़की कामसूल, गोगवाड़ा, जूनापानी, आमदा, मनकुई सहित विभिन्न ग्रामों में कोरोना को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है. ग्रामीणों द्वारा एहतियात के तौर पर काटों, बल्लियों और पत्थरों से बॉर्डर बना दी गई हैं, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति और वाहन बिना अनुमति के प्रवेश न कर सके.
इसके साथ ही ग्रामीण पूरी तरह से चौकन्ने हैं और चौराहों पर खड़े होकर खुद ही वाहनों और आने जाने वाले राहगीरों की तलाश कर जांच कर रहे हैं ताकि गांव में वायरस का संक्रमण न फैल सकें. प्रशासन ने बाजारों को खोलने की छूट दे दी है बावाजूद इसके ग्रामीण सतर्कता बरत रहे हैं और बाजारों में भीड़ देखने को नहीं मिल रही है, और बाजारों में वस्तुओं का अधिक संग्रह करने के बजाए जरूरी और रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का ही संग्रह किया जा रहा है.
इन दिनों प्रवासी मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं और अपने गृह जिले लौट रहे हैं. इन मजदूरों पर भी ग्रामीण अपनी निगाहें बनाए हुए हैं और नियम के अनुसार जांच कर क्वॉरेंटाइंन करने की सलाह दी जा रही है, ताकि भविष्य में गांव में किसी भी तरह का इंफेक्शन न फैल सके. इसके साथ ही ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं.