बड़वानी। प्रदेश की अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बड़वानी जिले के ग्राम मटली पहुंचकर इंदल महोत्सव में भाग लिया. इस दौरान मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर मेला क्षेत्र में शासकीय विभागो द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया. साथ ही इंदल राजन के मंदिर में भी दर्शन किए.
किसान आंदोलन के बहाने मेधा पाटकर को घेरा
मटली में चल रहे 3 दिवसीय इंदल महोत्सव पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोरोना को लेकर जंहा कई शासकीय आयोजन निरस्त हुए है, वही इंदल महोत्सव को सांकेतिक रूप से मनाया गया है.
![Usha Thakur targets Medha Patkar at Indal Festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10009157_thu.jpg)
मंत्रियों ने सम्पूर्ण महोत्सव क्षेत्र का निरीक्षण के उपरान्त लोगों को सम्बोधित करते हुये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया
किसान आंदोलन को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा के मेधा पाटकर जैसे लोगों के कारण वनवासी क्षेत्र बर्बाद हुए है. मेघा पाटकर करोड़ो की योजनाओ के बनने के बाद अचानक आ जाती है और फिर चली जाती है.