बड़वानी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिले में आज फिर दो कोरोना पॉजिटव मरीज पाए गए हैं. जिससे बड़वानी में कुल संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है. बता दें कि सेंधवा तहसील के एक ही परिवार में कुल 13 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए हैं. नए कोरोना पॉजिटिव भी उसी परिवार के सदस्य है.
14 संक्रमित मरीजों में एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कलेक्ट अमित तोमर ने बताया कि वायरस के संक्रमण को रोकने लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. संक्रमित इलाकों को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अब तक 124 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जांच में लोग 14 पॉजिटिव और 68 निगेटिव पाए गए हैं. वहीं बाकि की रिपोर्ट आनी बाकि है.