बड़वानी। जिले के सेंधवा नेशल हाइवे नंबर 3 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए जिसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन दुर्घटना जोरदार थी. दोनों घटनाओं में वाहन चालक किस्मत के धनी थे, जिससे दोनों की जान बच गई. पहले हादसे में जहां हाइवे पर डिवाइडर लांघकर कंटेनर से ट्रक टकरा गया, तो वहीं दूसरे हादसे में ब्रेक फेल होने से ट्राला पलट गया और दो टुकड़े में बंट गया. दोनों घटनाओं में वाहन चालक बुरी तरह फंस गए थे जिन्हें बमुश्किल निकाला गया.
ब्रेक फेल होने से हादसा
राजस्थान से मशीनरी रखकर कोच्ची जा रहा ट्राले का अचानक ब्रेक फेल हो गया, और उसने एक जीप को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी, कि जीप वहीं पलट गई, वहीं ट्राला के दो टूकड़े हो गए. गनीमत ये रही कि मौके पर लोगों ने ड्राइवर को केबिन से निकाला और एम्बुलेंस से सीविल अस्पताल भेज दिया. वहीं आधे घंटे बाद क्रेन की सहायता से ट्राले को हटाया गया.
ये भी पढ़ें- MP उपचुनाव: हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर है कड़ा मुकाबला, जानें क्या हैं सियासी समीकरण
रॉन्ग साइड जाकर भिड़ गया ट्रक
दूसरी घटना भी एबी रोड के जामन्या में घटी. मुम्बई की ओर जा रहा एक ट्रक रॉन्ग साइड जाकर कंटेनर से भिड़ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह चिपक गया. ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह केबिन में फंस गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जानकारी मिलने पर टोल प्लाजा और बिजासन चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से घायल ड्राइवर को केबिन से निकाला. फिलहाल घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.