ETV Bharat / state

आपस में टकराई दो बाइक , एक युवक गंभीर रूप से घायल - गंभीर

बड़वानी के पद्मावती कॉलोनी के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके कारण दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए .

दो बाइक सवार की आपस मे भिड़ंत
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 1:02 PM IST

बड़वानी। जिले के अंजड नगर में पद्मावती कॉलोनी के पास दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक को गंभीर रुप से चोट आई है, और दूसरे को सिर और नाक पर मामूली चोटें आई है.

दो बाइक चालक की आपस में टक्कर


यह हादसा पद्मावती कॉलोनी के पास उस वक्त हुआ जब अनिल अपने गांव चकेरी से अंजड की तरफ आ रहा था, तभी एक अन्य बाइक सवार तेज रफ्तार से आया और दोनों बाइक में भिड़त हो गई. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.


डाक्टर पिपलिया ने बताया दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है.

बड़वानी। जिले के अंजड नगर में पद्मावती कॉलोनी के पास दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक को गंभीर रुप से चोट आई है, और दूसरे को सिर और नाक पर मामूली चोटें आई है.

दो बाइक चालक की आपस में टक्कर


यह हादसा पद्मावती कॉलोनी के पास उस वक्त हुआ जब अनिल अपने गांव चकेरी से अंजड की तरफ आ रहा था, तभी एक अन्य बाइक सवार तेज रफ्तार से आया और दोनों बाइक में भिड़त हो गई. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.


डाक्टर पिपलिया ने बताया दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है.

Intro:बड़वानी जिले के अंजड नगर में पदमावती कालोनी के सामने दो बाईक चालकों की आपस में टक्कर से दोनों गंभीर घायल हो गये। Body:इस भिड़ंत में अंजड के समीप के चकेरी निवासी अनिल पिता चकेरी अपने गाव चकेरी से अंजड कि और आ रहा था तभी अंजड कि और से एक अन्य बाईक चालक तेज गती से जा रहा था तभी अचानक दोनों में भिडंत हो गई। इस भिड़ंत में जहाँ अनिल को सिर व नाक से खुन निकलने के साथ मामुली चोटें आई साथ ही सामने से आ रहै बाईक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया है प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र अंजड अस्पताल के डाँ पिपलिया ने बताया दोनें बाई चालक आपस में टकराये है दोनों में से ऐक ज्यादा गंभीर अव्सथा में है दोनों का प्राथमिक उपचार कर बडवानी रैफर किया है।
बाइट01-डॉ सुरेश पिपलियाConclusion:अंजड के समीप पद्मावती कालोनी के समीप दो बाइक सवार की भिड़ंत हो गई जिसमें एक ही हालत गम्भीर है वही दूसरा बाइक सवार भी गम्भीर हो गया , दोनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.