बड़वानी। वन अधिकार पत्र अमान्य कर देने से नाराज ग्राम अंबावनी के आदिवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर सालों से काबिज उनकी जमीन के वन अधिकार पत्र को मान्य करार देने की मांग की है.
आदिवासी किसानों का कहना है कि उनके पट्टे निरस्त कर दिए गए है. गांव के 176 आदिवासी और 20 मानकर समाज के लोगों वन अधिकार पत्र निरस्त कर दिए गए हैं. आदिवासियों का कहना है की उनके पूर्वज इन पट्टों पर सन 1961-62 से काबिज हैं. इन जमीनों का वन अधिकार पत्र वन विभाग ने उन्हें दिया था. आदिवासियों कि मांग है की वन अधिकार पत्र को फिर से मान्यता देकर उन्हें उन की जमीनों में रहने और कृषी कार्य करने की इजाजत दी जाए.