बड़वानी। पाटी विकासखंड में जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ताओं ने पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पाटी जनपद पंचायत का घेराव किया. 4 घंटे से अधिक समय तक ग्रामीण जनपद पंचायत सीईओ का इंतजार करते रहे, जनपद सीईओ करीब 4 बजे बड़वानी से पाटी जनपद पहुंचे, जहां पर विभिन्न समस्याओं को लेकर मौखिक रूप से बात की.
वहीं कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया. इसके अलावा कई समस्याओं को समय सीमा में पूर्ण करने का आश्वासन दिया. संगठन के कार्यकर्ताओं लिखित आदेश देने तक जनपद पंचायत में ही धरना प्रदर्शन करने की बात कही. संगठन के कार्यकर्ता वाल सिंह सस्ते ने बताया कि ग्राम पंचायत लिम्बी में भ्रष्टाचार के मामले में लाखों रुपए की रिकवरी होनी थी जो अब तक नहीं हुई.
![Patwi Janpad Panchayat of Barwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bar-02a-organization-besieged-the-district-over-complaints-of-corruption-raw-7203820-hd_26082020163906_2608f_1598440146_5.jpg)
प्रदर्शकारियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में लिम्बी में वर्ष 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में जांच के दौरान 16 लाख रुपए की रिकवरी की घोषणा हुई थी, लेकिन आज तक वो पैसे ग्राम पंचायत में वापस नहीं आए. पंच परमेश्वर में 23 लाख की राशि का हिसाब-किताब और पंचायत द्वारा ग्राम सभा के समक्ष पेश नहीं किया जा रहा है. संबंधित सरपंच व सचिव के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
![Patwi Janpad Panchayat of Barwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bar-02a-organization-besieged-the-district-over-complaints-of-corruption-raw-7203820-hd_26082020163906_2608f_1598440146_903.jpg)
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जनपद पंचायत के विभिन्न गांवों में कूप निर्माण, शौचालय, आवास योजना में नए नाम जोड़ना, वनाधिकार पट्टे, आधार कार्ड, राशन कार्ड, रोजगार गारंटी योजना का पेमेंट, कंट्रोल का खाद्यान्न वितरण किया जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा, जब जनपद पंचायत सीईओ इन सभी मांगों के निराकरण का लिखित देंगे.