बड़वानी। वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत पट्टों की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में आदिवासी संगठन जयस के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन पर बैठा है. आदिवासियों की सुनवाई प्रशासन द्वारा ना होने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें:कांग्रेस ने CM नहीं बनाया तो सिंधिया ने की 'गद्दारी', ETV भारत से बोले विधायक हीरालाल अलावा
अडानी अम्बानी को जमीन दे रहे आदिवासी को बेदखल कर
धरने पर बैठे आदिवासियों की सुनवाई नहीं होने पर जयस संगठन ने स्थानीय प्रशासन को घेरते हुए कहा कि ट्राइबल क्षेत्रों में ऐसे अधिकारियों की पोस्टिंग होनी चाहिए, जो क्षेत्र को समझ सके और क्षेत्र के लोगों की सुनवाई करें. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार आदिवासियों की जमीन से उनका अधिकार समाप्त कर अडानी अंबानी को जमीन उपलब्ध कराने का काम कर रही है.
बता दें बड़वानी जिले में 80 पात्र आदिवासियों को पट्टे नहीं मिलने से नाराज आदिवासियों ने जयस संगठन के नेतृत्व में 17 दिन से कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डाल रखा है. लेकिन अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुनवाई करने नहीं पहुंचा है. जिससे नाराज जयस के कार्यकर्ताओं ने शहर में डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क जाकर प्रतीकात्मक रूप से अंबेडकर प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा है.