बड़वानी। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि कई लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. बड़वानी जिले के कोरोना मरीजों की हालत में भी सुधार आ रहा है. पिछले दस दिनों में 14 कोरोना पॉजिटिव की दोबारा जांच होने पर नेगेटिव रिपोर्ट आई है, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है और कोरोना से संक्रमण से ठीक हुए 14 लोगों को घर भेजा गया.
बड़वानी के ट्रामा सेंटर में बनाये गये कोरोना आइसोलेशन वार्ड से 3 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेजा गया है. कलेक्टर के अनुसार ट्रामा सेंटर में भर्ती 1 सेंधवा व 2 बड़वानी के मरीजों की उपचार पश्चात दो रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है. अब यह लोग अगले 14 दिन अपने घर में होम क्वारंटाइन में रहेंगे.