ETV Bharat / state

बड़वानी में सीएमएचओ सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित, 17 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

बड़वानी जिले में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसमें मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के अलावा रुक्मणी कॉलोनी की एक महिला और सेंधवा के एक युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Three people including CMHO Dr Anita Singare infected corona in Barwani
बड़वानी में सीएमएचओ कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 3:58 PM IST

बड़वानी। जिले में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हो गई है. बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का नाम भी शामिल हो गया है. जिसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है. वहीं सीएमएचओ के अलावा शहर की रुक्मिणी कॉलोनी की एक महिला व सेंधवा के युवक की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

दरअसल डॉक्टर जिला अस्पताल में कार्यरत एक कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आईं थीं. जिसके चलते उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया था. वहीं डॉ सिंगारे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें वे पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके चलते प्रशासन सकते में आ गया है. क्योंकि डॉक्टर लगातार प्रशासनिक बैठकों में भी भाग लेती रही हैं. फिलहाल प्रशासन डॉक्टर की हिस्ट्री जानने में लगा हुआ है.

वहीं जिला अस्पताल की स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के बाद वार्ड क्रमांक 2 के 200 मीटर के एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया है. वहीं 3 किमी में कर्फ्यू लगा रखा है. प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. जो दूध व किराना सामग्री के लिए व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं. इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

बड़वानी। जिले में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हो गई है. बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का नाम भी शामिल हो गया है. जिसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है. वहीं सीएमएचओ के अलावा शहर की रुक्मिणी कॉलोनी की एक महिला व सेंधवा के युवक की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

दरअसल डॉक्टर जिला अस्पताल में कार्यरत एक कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आईं थीं. जिसके चलते उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया था. वहीं डॉ सिंगारे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें वे पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके चलते प्रशासन सकते में आ गया है. क्योंकि डॉक्टर लगातार प्रशासनिक बैठकों में भी भाग लेती रही हैं. फिलहाल प्रशासन डॉक्टर की हिस्ट्री जानने में लगा हुआ है.

वहीं जिला अस्पताल की स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के बाद वार्ड क्रमांक 2 के 200 मीटर के एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया है. वहीं 3 किमी में कर्फ्यू लगा रखा है. प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. जो दूध व किराना सामग्री के लिए व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं. इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.