बड़वानी। जिले के पानसेमल नगर में बनी पुलिया पहली बारिश में बह गई. नगर क्षेत्र में प्रशासन की व्यवस्था ठप होती दिखाई दे रही है. स्वच्छता के नाम पर चलाए जा रहे अभियान की भी पोल खुल गई.
नगर में प्रवेश करने वाले मार्ग पर बनी पुलिया पहली बारिश में ही बह गई जिसको अभी लगभग महीना भर होने को है लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा इस और किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुलिया के टूट जाने से यातायात बाधित हो रहा है वह भारी वाहनों का प्रवेश भी नगर के मुख्य मार्गों पर कराया जा रहा है, जिससे कि आम नागरिक परेशान हो रहे हैं इसी तरह क्षेत्र में नवनिर्मित महाविद्यालय भवन के लिये बनी पुलिया आनियोजित ढंग से बनी होने के कारण बह गई जो प्रशासन की कमजोरी को दर्शाता है.
जब प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ दिया. अनुविभागीय अधिकारी ने इस पुलिया को जल्द ही ठिक किए जाने के आदेश दिये है, साथ ही महाविद्यालय की पुलिया को स्टीमेट देखकर जांच करने का भी आश्वासन दिया है.