बड़वानी। पानसेमल में अवैध उत्खनन बढ़ता ही जा रहा है, जिसे लेकर तहसीलदार ने कार्रवाई कर अवैध उत्खनन करने वाले ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. जिसके बाद गुस्साए मजदूरों और ट्रैक्टर मालिकों ने स्थानीय शनि मंदिर के पास स्थित पुलिया पर चक्काजाम कर दिया. पुलिया पर चक्काजाम होने की वजह से घंटों तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पानसेमल तहसीलदार राकेश सस्तीया ने बताया कि स्थानीय नदी में अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई और तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस थाना पालसमर को सौंप दिए गए हैं. नदी की पुलिया पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम ने पुलिस को चक्का जाम हटाने के निर्देश दिए. साथ ही मजदूरों और ट्रैक्टर मालिकों को आगे से इस तरह की हरकत नहीं किए जाने की समझाइश दी गई है.
ट्रैक्टर मालिकों का कहना था कि पिछले दिनों बरसात में स्थानीय नदी की पुलिया का जीरोद्वार करने के लिए मजदूरों और ट्रैक्टर मालिकों को सीएमओ ने निशुल्क सेवा के रूप में काम कराया था. जिससे प्रशासन भविष्य में किसी भी तरह की कार्रवाई न कर सके. लेकिन प्रशासन के ट्रैक्टर जब्ती की कार्रवाई से मजदूर और ट्रैक्टर मालिक गुस्से में नजर आए.