बड़वानी। जिला अंतर्गत अनुविभागीय क्षेत्र पानसेमल में आला अधिकारियों द्वारा श्री गणेश विसर्जन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया गया, जिसके अंतर्गत नियत स्थानों- घाट, स्टॉप डेम तथा तालाबों पर पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया. कोरोना संक्रमण के चलते श्री गणेश मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है.
मूर्ति स्थापना हेतु निर्देशित 1 फीट की मूर्ति घरों में स्थापित की गई है, जिसका पूर्व में प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया था, कि घर घर आकर प्रशासन द्वारा मूर्तियां इकट्ठा कर नियत स्थान पर विसर्जित कर दी जाएगी. लेकिन आज निर्णय लिया गया कि मूर्ति स्थापना करने वाले संगठन या परिवार के पांच-पांच सदस्य घाट के कुछ दूरी पर आकर कर्मचारियों को मूर्ति सौंपेंगे, जिन्हें घाट के समीप बनाए गए कुंड में विसर्जित किया जाएगा.
इसके साथ ही नगर के समीपस्थ ग्रामों में तालाबों पर भी विसर्जन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उक्त संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने अनुविभागीय अधिकारी सुमेर सिंह मुजाल्दा के साथ क्षेत्र के आला अधिकारी तहसीलदार राकेश सस्तीया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवजी आर्य, उप निरीक्षक बीएस चौहान सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण, स्थानीय घाट सहित अन्य विसर्जन स्थलों पर पहुंचे.
अनुविभागीय अधिकारी सुमेरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन कराया जाना हैं, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के अन्तर्गत कार्रवाई भी प्रस्तावित की जा सकती है.