बड़वानी। शहर में शहीद भीमा नायक कॉलेज के विद्यार्थियों ने आदिवासी विकास विभाग कार्यालय पहुंचकर आवास योजना में छात्रवृत्ति का भुगतान न होने पर विरोध जताया और जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी. छात्र आवास योजना की राशि भी न मिल पाने के कारण काभी परेशान हैं.
छात्र वीरेंद्र खेड़े ने बताया कि 7 दिन में राशि का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे. वहीं विभागीय अधिकारी और स्कूल प्रशासन एक-दूसरे पर आरोप लगाकर पल्ला छाड़ रहे हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैंक खाते आधार से लिंक नहीं होने और ऑनलाइन आवेदन जमा न होने के कारण भुगतान नहीं हुआ है.