बड़वानी। सैकड़ों छात्र रोजगार की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सरकारी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती जल्द कराने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भर्तियां नहीं निकाली गईं तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
प्रदर्शन कर रहे छात्र कृष्णा मालवीय का कहना है कि तीन साल से पुलिस विभाग में कोई कोई भर्ती नहीं निकाली गई है. जिसके चलते सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हजारों छात्र बेरोजगार बैठे हैं. यदि पुलिस विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति कर दी जाय तो 15 हजार युवाओं को रोजगार मिल जाएगा.
दरअसल, सरकारी नौकरी के सपनों के चलते लाखों छात्र कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकारी विभागों में भर्ती नहीं निकलने से उनके सपने अधूरे हैं और सरकारी नौकरी के इंतजार में बेरोजगार बैठे हैं.