बड़वानी। जिले के पाटी थानांतर्गत बोरखेड़ी ग्राम पंचायत के पटेल फालिया में 24 घंटे पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्या में आरोपी और कोई नहीं बल्की बेटा ही है जिसने अपने बाप की हत्या की है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पाटी थाना प्रभारी के अनुसार बोरखेड़ी में रहने वाले दयाराम भायसिंग का शव खून से लथपथ घर के सामने मिला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की जिसमें पता चला कि ससुर की बुरी नजर बहु पर थी, जिसके चलते पहले विवाद भी हुआ था और महिला घर छोड़कर चली गई थी. वहीं जब महिला वापस लौटी तो ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की, जिससे नराज बेटे ने बाप पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कत्ल की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.