बड़वानी। जिला मुख्यालय पर SBN पीजी कॉलेज के छात्रों ने निशुल्क स्टेशनरी और आवास भत्ता नहीं मिलने की मांग को लेकर NSUI के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने प्रभारी सहायक आयुक्त से बात की और एक सप्ताह में अपनी समस्या का निराकरण नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
SBN पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहायक आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि शिक्षण सत्र बीतने वाला है लेकिन अब तक विद्यार्थियों को आवास भत्ता और स्टेशनरी नहीं मिली है. ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो दूसरों से उधार लेकर किराया भर रहे हैं. वहीं स्टेशनरी नहीं मिलने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों को प्रभारी सहायक आयुक्त ने बताया कि स्टेशनरी आ चुकी है. जिसका वितरण जल्द ही किया जाएगा रही बात आवास भत्ते की तो उसका बजट आधा है और आधे के लिए शासन से मांग की गई है. एक सप्ताह में आवास भत्ता भी मिल जाएगा. वहीं प्रभारी सहायक आयुक्त के आश्वासन के बाद छात्रों ने एक सप्ताह का समय देकर अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया. लेकिन छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में उनको आवास भत्ता नहीं मिलता है तो वे आंदोलन करेंगे.