बड़वानी। प्रदेश की सीमा से लगे दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मददेनजर जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा. जिससे लोगो को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करने के लिए अपील की जाएगी. इसे लेकर कलेक्ट्रेट में जिला क्राइसेस मीटिंग में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच चर्चा हुई व आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए.
बैठक में लिये गये निर्णय
- जागरूकता के लिये पुनः रोको-टोको अभियान चलाया जाए
- एक हजार से अधिक लोगों के साथ आयोजन करने के लिए एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्यता
- दुकानदार भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ग्राहकों को सामग्री विक्रय करें
- बाजारों में भी सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज का ध्यान रखा जाए
- अगामी दिनों में आने वाले भगोरिया हाट-बाजार के पूर्व जनजागृति अभियान चलाया जाए
- नागलवाड़ी में लगने वाले प्रकटोत्सव आयोजन समिति से आग्रह किया जाये कि वे 3 दिवसीय कार्यक्रम को 1 दिवसीय करें
- ठीकरी एवं बड़वानी में गाढ़ा खीचने के होने वाले आयोजन के दौरान भी सोसल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन सुनिश्चित करवाया जाये
- महाशिवरात्रि पर तोरणमाल जाने वाले लोगों के जांच की व्यवस्था जिले में प्रवेश के साथ ही सुनिश्चित की जाये
खरगोन बड़वानी सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक में उक्त निर्णय सर्वसहमति से लिया गया. बैठक में कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह, अशासकीय सदस्यों के साथ-साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.