बड़वानी। सोमवार को शहर के वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों ने नगर पालिका पहुंचकर जमीन का पट्टा मांगा है, जबकि वार्ड में फैली गंदगी को लेकर पार्षद के खिलाफ आक्रोश जताया है. इसके बाद नपाध्यक्ष ने वार्ड में पट्टों के सर्वे के लिए एसडीएम के नाम पत्राचार किया है.
नगर पालिका मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने पार्षद के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान के सामने अपनी बात रखी. नपाध्यक्ष ने पात्र पट्टा हितग्राहियों के सर्वे के लिए प्रशासन से पत्राचार किया है, वहीं वार्ड में फैली गंदगी को लेकर सुधार की बात कही है, जबकि इन दिनों शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत रेटिंग बढ़ाने के लिए नपा अमला दिन रात एक कर रहा है.