बड़वानी। जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है क्योंकि इन दिनों कोरोना वायरस से जारी लड़ाई के लिए घोषित टोटल लॉकडाउन का पालन अच्छी तरह से होने लगा है, पूरे जिले में विगत कई दिनों से किसी की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, ये सभी के लिए अच्छी बात है. लेकिन आगे भी यही स्थिति बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लॉकडाउन एवं अन्य व्यवस्थाओं, निर्देशों का पालन करते रहें, जिससे जिला रेड जोन से बाहर आ सके. ये बातें कलेक्टर अमित तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट समिति की बैठक में कही गई.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या सहित शासकीय अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान बड़वानी एवं इंदौर में भर्ती जिले के 11 कोरोना प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य के बारे में बताया गया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य पूरी तरह से सामान्य है, इसमें लोगों के इलाज के बाद पहली सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. अगर दूसरी सैम्पल रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त होती है तो इन्हें अस्पताल से छूट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा, लेकिन इन लोगों को 14 दिन अपने घर में ही रहना होगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या ने बताया कि जिले से अभी तक 458 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. इसमें से 368 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और अभी 68 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है. वर्तमान में जिले के 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, वहीं 7 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.
बैठक के दौरान तय किया गया कि वर्तमान में लॉकडाउन के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं एवं लगाए गए प्रतिबंधों को सतत जारी रखा जाए. अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.