ETV Bharat / state

पीछा करते वक्त पलटा पुलिस वाहन, ड्राइवर जख्मी, बाल-बाल बचे थाना प्रभारी

बड़वानी में सिलावद थाने का पुलिस वाहन पलटने से ड्राइवर घायल हो गया और थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए.

दुर्घटनाग्रस्त पुलिस वाहन
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 11:45 PM IST

बड़वानी। शहर में सिलावद थाने का पुलिस वाहन पलटने से ड्राइवर घायल हो गया और थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को हटाकर गैराज में खड़ा कर दिया. साथ ही घायल वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक वाहन का पीछा करते हुए पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.


दरअसल, मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर सिलावद ग्थानांतर्गत पुलिस वाहन को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, बड़वानी की तरफ से आ रहे बिना नम्बर प्लेट के पिकअप की ट्क्कर से पुलिस वाहन पलट गया, पुलिस ने रोकना चाहा तो वाहन चालक ने गति और तेज कर दी. फिर तेजी से भागने लगा, जिसका थाना प्रभारी सिलावद ने पीछा करना शुरू कर दिया.

1


इस दौरान पिकअप वाहन एक बोलेरो और ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए बड़वानी सीमा में प्रवेश कर गया. थाना प्रभारी भी पिकअप का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान ओलम्पिक चौराहे से आगे बाइपास पर अचानक सामने गाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में पुलिस वाहन पलट गया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को हटाकर गैराज में खड़ा कर दिया. वहीं एएसपी के अनुसार पिकअप वाहन का पता चल गया है, जिसको जल्द जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बड़वानी। शहर में सिलावद थाने का पुलिस वाहन पलटने से ड्राइवर घायल हो गया और थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को हटाकर गैराज में खड़ा कर दिया. साथ ही घायल वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक वाहन का पीछा करते हुए पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.


दरअसल, मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर सिलावद ग्थानांतर्गत पुलिस वाहन को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, बड़वानी की तरफ से आ रहे बिना नम्बर प्लेट के पिकअप की ट्क्कर से पुलिस वाहन पलट गया, पुलिस ने रोकना चाहा तो वाहन चालक ने गति और तेज कर दी. फिर तेजी से भागने लगा, जिसका थाना प्रभारी सिलावद ने पीछा करना शुरू कर दिया.

1


इस दौरान पिकअप वाहन एक बोलेरो और ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए बड़वानी सीमा में प्रवेश कर गया. थाना प्रभारी भी पिकअप का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान ओलम्पिक चौराहे से आगे बाइपास पर अचानक सामने गाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में पुलिस वाहन पलट गया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को हटाकर गैराज में खड़ा कर दिया. वहीं एएसपी के अनुसार पिकअप वाहन का पता चल गया है, जिसको जल्द जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:(05-04 POLICE VEHICLE REFLEX 1 INJUREDBARWANI नाम से फोल्डर में इस खबर से सम्बंधित वीडियो ftp किए गए है।
बडवांनी। जिला मुख्यालय पर सिलावद थाने का पुलिस वाहन पलट गया जिससे वाहन चालक को घायल हो गया वही थाना प्रभारी बाल बाल बच गए। अलसुबह सिलावद की और से तेज गति से आ रहे संदिग्ध वाहन को रोकने के लिए उक्त पुलिस वाहन पीछा करते हुए बडवांनी तक जा पहुचा वही बायपास पर पीछा करने के दौरान उक्त वाहन गाय को बचाने के चक्कर मे पलट गया।


Body:दरअसल सुबह पुलिस गश्त के दौरान जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर सिलावद थानांतर्गत एक तेज गति से बड़वानी की और आ रहे बिना नम्बर प्लेट के पिकअप वाहन को पुलिस ने रोकना चाहा किन्तु पिकअप वाहन चालक ने और तेज गति से भगाना शुरू कर दिया जिसको लेकर थाना प्रभारी सिलावद ने पीछा करना शुरू कर दिया इस दौरान उक्त पिकअप वाहन एक बोलेरो और ट्रेक्टर को टक्कर मारते हुए बड़वानी सिमा के प्रवेश कर गया । सिलावद थाना बोलेरो वाहन भी पिकअप का पीछा करते हुए ओलम्पिक चौराहे से आगे बायपास पर अचानक सामने गाय के आ जाने से उसको बचाने के चक्कर मे पलट गया। हालांकि की पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर काफी नुकसान हुआ किन्तु थाना प्रभारी और वाहन चालक बाल बाल बच गए।
बाइट01-ओंकारसिंह क्लेश-एएसपी


Conclusion:सिलावद थाना वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को हटाकर गैराज में खड़ा कर दिया वही एएसपी के अनुसार पिकअप वाहन का पता चल गया है जिसको जल्द जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.