ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस सख्त, लगवाए उठक-बैठक - mischievous elements during lockdown

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है, बड़वानी में प्रशासन लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद कुछ युवक घूमते हुए दिखाई दिए जिससे प्रशासन सख्त तेवर दिखाने से परहेज नहीं कर रहा है.

Police strict on mischievous elements during lockdown in brwani
लॉकडाउन के दौरान पुलिस सख्त
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 6:48 PM IST

बड़वानी। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है, बड़वानी में प्रशासन लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद कुछ युवक घूमते हुए दिखाई दिए जिसके बाद प्रशासन सख्त तेवर दिखाने से परहेज नहीं कर रहा है. ऐसे ही कुछ युवक पुलिस को शहर के कई स्थानों पर मिले. जिनसे पुलिस ने उठक बैठक कराई तो कई लोगों को लाठी भी खिलाई.

देशभर में लड़ी जा रही कोरोना के खिलाफ जंग में लापरवाही बरतने वाले युवकों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डंडों से खदेड़ा, वहीं कुछ स्थानों पर उठक बैठक कराई गई. इसके अलावा कुछ स्थानों पर पुलिस ने अकारण बाहर घूम रहे लोगों को 'समाज का दुश्मन' स्लोगन लिखे पोस्टर देकर फोटो खींचे.

तहसीलदार राजेश पाटीदार ने बताया कि शहर में पूरी तरह लॉकडाउन है कुछ शरारती तत्वों पर निषेधाज्ञा तोड़ने पर सख्ती दिखाई है. लोगों को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए दो दिन तक मोहलत दी गई थी. फिलहाल तो एक दो दिन किसी भी प्रकार की रियायत नही दी जाएगी. सिवाए आवश्यक दवाइयों की खरीदारी को छोड़कर.

21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने जिलेभर में धारा 144 लागू लागू कर दी है. बावजूद इसके लोगों ने अचानक बाहर निकलकर खरीदारी शुरू कर दी, जिस कारण बाजार में भीड़ का महौल बन गया. हलांकि पुलिस ने लोगों से घर जाने की अपील कर कुछ समय में बाजार खाली करा लिया.

बड़वानी। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है, बड़वानी में प्रशासन लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद कुछ युवक घूमते हुए दिखाई दिए जिसके बाद प्रशासन सख्त तेवर दिखाने से परहेज नहीं कर रहा है. ऐसे ही कुछ युवक पुलिस को शहर के कई स्थानों पर मिले. जिनसे पुलिस ने उठक बैठक कराई तो कई लोगों को लाठी भी खिलाई.

देशभर में लड़ी जा रही कोरोना के खिलाफ जंग में लापरवाही बरतने वाले युवकों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डंडों से खदेड़ा, वहीं कुछ स्थानों पर उठक बैठक कराई गई. इसके अलावा कुछ स्थानों पर पुलिस ने अकारण बाहर घूम रहे लोगों को 'समाज का दुश्मन' स्लोगन लिखे पोस्टर देकर फोटो खींचे.

तहसीलदार राजेश पाटीदार ने बताया कि शहर में पूरी तरह लॉकडाउन है कुछ शरारती तत्वों पर निषेधाज्ञा तोड़ने पर सख्ती दिखाई है. लोगों को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए दो दिन तक मोहलत दी गई थी. फिलहाल तो एक दो दिन किसी भी प्रकार की रियायत नही दी जाएगी. सिवाए आवश्यक दवाइयों की खरीदारी को छोड़कर.

21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने जिलेभर में धारा 144 लागू लागू कर दी है. बावजूद इसके लोगों ने अचानक बाहर निकलकर खरीदारी शुरू कर दी, जिस कारण बाजार में भीड़ का महौल बन गया. हलांकि पुलिस ने लोगों से घर जाने की अपील कर कुछ समय में बाजार खाली करा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.