बड़वानी। देशभर में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके खतरनाक वायरस से बचने के लिए प्रशासन सख्त है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं बड़वानी जिले में भी कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है और नर्मदा नदी पर पहरा लगा दिया गया है, ताकि भीषण गर्मी के दौरान नदी में नहाने वालों की भीड़ न उमड़े.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जहां दो महीने से नर्मदा में नहाने पर लोगों के लिए रोक लगाई गई है. वहीं गर्मी भी चरम सीमा पर पढ़ रही है. ऐसी भीषण गर्मी में नर्मदा में नहाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. जिन्हें पुलिस प्रशासन रोक रहा है और वापस भेज रहा है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण नदियों और घाटों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है, इस लॉकडाउन में नदियों का पानी साफ हो गया है. वर्तमान में लोग पूजापाठ करने और नहाने न पहुंचे, इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्त है और लोगों को नहाने से मना किया जा रहा है, ताकि पवित्र नदियों का पानी संक्रमित न हो सके.
![Silence on Narmada Ghat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bar-01a-those-who-bathe-on-narmada-stopped-raw-7203820_27052020155847_2705f_1590575327_113.jpg)
वहीं इन दिनों नौतपा के चलते बड़वानी जिले का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है और इस तप्ती गर्मी में लोग नर्मदा नदी में दर्शन के बहाने नहाने पहुंच रहे हैं, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन एहतियात बरत रहा है और घाट पर पुलिस प्रशासन का पहरा लगा दिया गया है. वहीं बड़वानी के साथ-साथ अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी वापस भेज दिया जा रहा है.
![Restrictions on bathing of devotees](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bar-01a-those-who-bathe-on-narmada-stopped-raw-7203820_27052020155847_2705f_1590575327_463.jpg)
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पिछले साल गर्मी के दिनों में नर्मदा में स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती थी. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, नर्मदा स्नान पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, पुलिस जवानों का पहरा लगा दिया गया है और घाट पर नहाने के लिए पहुंचने वालों को वापस भेज दिया जा रहा है.