ETV Bharat / state

नर्मदा नदी पर पुलिस जवानों का पहरा, नहाने पर लगाया प्रतिबंध - पुलिस प्रशासन

बड़वानी जिले में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसी गर्मी में लोग हर साल नर्मदा घाट पर नहाने जाते थे. इस साल कोरोना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने घाट पर जवानों को तैनात कर दिया है और श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया जा रहा है.

Police personnel guarded on Narmada river
नर्मदा नदी पर पुलिस जवानों का पहरा
author img

By

Published : May 27, 2020, 10:41 PM IST

बड़वानी। देशभर में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके खतरनाक वायरस से बचने के लिए प्रशासन सख्त है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं बड़वानी जिले में भी कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है और नर्मदा नदी पर पहरा लगा दिया गया है, ताकि भीषण गर्मी के दौरान नदी में नहाने वालों की भीड़ न उमड़े.

नर्मदा नदी पर पुलिस जवानों का पहरा

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जहां दो महीने से नर्मदा में नहाने पर लोगों के लिए रोक लगाई गई है. वहीं गर्मी भी चरम सीमा पर पढ़ रही है. ऐसी भीषण गर्मी में नर्मदा में नहाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. जिन्हें पुलिस प्रशासन रोक रहा है और वापस भेज रहा है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण नदियों और घाटों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है, इस लॉकडाउन में नदियों का पानी साफ हो गया है. वर्तमान में लोग पूजापाठ करने और नहाने न पहुंचे, इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्त है और लोगों को नहाने से मना किया जा रहा है, ताकि पवित्र नदियों का पानी संक्रमित न हो सके.

Silence on Narmada Ghat
कोरोना के कारण घाटो पर सन्नाटा

वहीं इन दिनों नौतपा के चलते बड़वानी जिले का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है और इस तप्ती गर्मी में लोग नर्मदा नदी में दर्शन के बहाने नहाने पहुंच रहे हैं, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन एहतियात बरत रहा है और घाट पर पुलिस प्रशासन का पहरा लगा दिया गया है. वहीं बड़वानी के साथ-साथ अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी वापस भेज दिया जा रहा है.

Restrictions on bathing of devotees
श्रद्धालुओं के नहाने पर लगाई गई रोक

थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पिछले साल गर्मी के दिनों में नर्मदा में स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती थी. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, नर्मदा स्नान पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, पुलिस जवानों का पहरा लगा दिया गया है और घाट पर नहाने के लिए पहुंचने वालों को वापस भेज दिया जा रहा है.

बड़वानी। देशभर में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके खतरनाक वायरस से बचने के लिए प्रशासन सख्त है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं बड़वानी जिले में भी कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है और नर्मदा नदी पर पहरा लगा दिया गया है, ताकि भीषण गर्मी के दौरान नदी में नहाने वालों की भीड़ न उमड़े.

नर्मदा नदी पर पुलिस जवानों का पहरा

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जहां दो महीने से नर्मदा में नहाने पर लोगों के लिए रोक लगाई गई है. वहीं गर्मी भी चरम सीमा पर पढ़ रही है. ऐसी भीषण गर्मी में नर्मदा में नहाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. जिन्हें पुलिस प्रशासन रोक रहा है और वापस भेज रहा है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण नदियों और घाटों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है, इस लॉकडाउन में नदियों का पानी साफ हो गया है. वर्तमान में लोग पूजापाठ करने और नहाने न पहुंचे, इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्त है और लोगों को नहाने से मना किया जा रहा है, ताकि पवित्र नदियों का पानी संक्रमित न हो सके.

Silence on Narmada Ghat
कोरोना के कारण घाटो पर सन्नाटा

वहीं इन दिनों नौतपा के चलते बड़वानी जिले का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है और इस तप्ती गर्मी में लोग नर्मदा नदी में दर्शन के बहाने नहाने पहुंच रहे हैं, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन एहतियात बरत रहा है और घाट पर पुलिस प्रशासन का पहरा लगा दिया गया है. वहीं बड़वानी के साथ-साथ अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी वापस भेज दिया जा रहा है.

Restrictions on bathing of devotees
श्रद्धालुओं के नहाने पर लगाई गई रोक

थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पिछले साल गर्मी के दिनों में नर्मदा में स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती थी. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, नर्मदा स्नान पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, पुलिस जवानों का पहरा लगा दिया गया है और घाट पर नहाने के लिए पहुंचने वालों को वापस भेज दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.