बड़वानी। जिले के पानसेमल में बीते दिनों हुई रिमझिम बारिश की वजह से प्राकृतिक सौंदर्य और बढ़ गया. जिले से लगभग मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश की वजह से जिले के सभी छोटे-बड़े तालाब भर गए हैं जो देखने में मनमोहक लगते हैं.
रिमझिम बारिश ने बढ़ाई प्रकृति की सुंदरता - मानसून की विदाई
बढ़वानी जिले में इन दिनों कई जगह प्राकृतिक सौंदर्य के नजारे देखने को मिल रहे हैं. मानसून की विदाई के बाद भी जिले के सभी छोटे-बड़े नदी नाले लबालब हैं.
मानसून की विदाई
बड़वानी। जिले के पानसेमल में बीते दिनों हुई रिमझिम बारिश की वजह से प्राकृतिक सौंदर्य और बढ़ गया. जिले से लगभग मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश की वजह से जिले के सभी छोटे-बड़े तालाब भर गए हैं जो देखने में मनमोहक लगते हैं.
Intro:बड़वानी जिला अंतर्गत क्षेत्र पानसेमल में पिछले दिनों जैसी तेज बारिश तो नहीं हो रही है कभी कबार रिमझिम सारे देखने को मिल ही जाती है लेकिन औपचारिक रूप से लगभग मानसून की विदाई सी हो गई है लेकिन इस बार के झमाझम बारिश प्रकृति का नजारा बदल कर गई है एक और जहां फसलें आशियाने उजड़ गई वहीं दूसरी ओर मनमोहक नजरों का भी निर्माण कर गई हैBody:क्षेत्रफल की नदियां एवं नाले जो वर्षों से सूखे पड़े थे अथवा किन्ही में केवल 1 माह के लगभग ही पानी देखने को मिल पाता था ऐसे नदी नाले अब नवंबर माह तक लबालब है जो गत 2006 के बाद देखने को मिले हैं वहीं दूसरी ओर किसान आगामी फसलों के लिए खुश तो है लेकिन वर्तमान फसल नष्ट होने से काफी निराश हैConclusion:ऐतिहासिक बारिश से नदी नाले झरने तथा तरणताल लबालब हो गए हैं जो किन्ही पर्यटन स्थलों से कम नहीं नजर आ रहे हैं क्षेत्र की सुंदरता में इस प्रकार के नजारे कई वर्षों बाद देखने को मिले हैं जिसका स्वागत क्षेत्र की जनता द्वारा उतने ही उत्साह से किया गया है वह वर्तमान की उमस को कम करने के लिए इनमें डुबकी लगाने का लुफ्त भी उठा रहे हैं ज्ञातव्य रहे इस वर्ष रिकॉर्ड 56 इंच से अधिक वर्षा पानसेमल क्षेत्र में हुई है जो संपूर्ण बड़वानी जिले में सर्वाधिक है
Last Updated : Nov 2, 2019, 1:07 PM IST