बड़वानी। जिले के पानसेमल में लॉकडाउन के चलते सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद हो गए हैं. इस कारण क्षेत्र में रहने वाले साधारण रोगी परेशान हो रहे हैं, जिनका इलाज नहीं हो पा रहा है. निजी अस्पताल संचालक कोरोना संक्रमण के डर से तालाबंदी किए हुए हैं.
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के चलते नगर के मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह बंद हैं. जरूरत के सामान जैसे राशन, फल, सब्जी आदि तो निर्धारित समय पर उपलब्ध हो जा रहे हैं. लेकिन गली-मोहल्लों में आसानी से उपलब्ध हो जाने वाले मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह बंद हैं. जिससे सामान्य सर्दी, खासी, बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द, दस्त आदि के सामान्य रोगी परेशान हो रहे हैं. इन्हें मजबूरी में बिना डॉक्टर की सलाह के ही मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेकर खाना मजबूरी हो गया है. सामान्य रोगियों को अब घर बैठे-बैठे इलाज ना मिलने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है.
एसडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दा को जब इस समस्या के बारे में बताया गया तो उन्होंने बीएमओ से चर्चा कर प्रमाणित चिकित्सकों को मोहल्ला क्लिनिक निर्धारित समय पर खुले रखने हेतु निर्देशित करने की बात कही.