बड़वानी। जिले के पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए एहतियात बरती जा रही है. जिसके तहत नगर परिषदकर्मी हर दूसरे दिन पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज कर रहे हैं. इसके अलावा फॉगिंग मशीन से गलियों में फॉगिंग भी कराई जा रही है.
किया जा रहा दवाइयों का छिड़काव
शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर विभिन्न प्रकार की दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे की शहर में किसी प्रकार से संक्रमण ना हो सके साथ ही कर्मचारी शहर भर में घूम-घूम कर सोशल डिस्टेंशन और मुंह पर मास्क या कपड़ा बांधने की सलाह भी दे रहे हैं, जिससे कोविड-2019 की चेन को तोड़ा जा सके.
मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवजी आर्य ने बताया कि शहर भर में आवश्यक दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया गया है, जो हर दूसरे दिन किया जाएगा. साथ ही कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग और व्यक्तिगत सुरक्षा की नगरवासियों को सलाह देते रहें.