ETV Bharat / state

बड़वानी में स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की मेहनत का दिखा असर, बीमारियों पर लगी लगाम

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:22 PM IST

बड़वानी जिले में स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की मेहनत का ही परिणाम है कि, बड़वानी जिले में रहने वाले लोग स्वास्थ्य के प्रति लगातार जागरूक होते जा रहे हैं, जिसके चलते मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन की नींद जरूर उड़ा रखी है.

Barwani
बड़वानी न्यूज

बड़वानी। कोरोना महामारी के बीच जिला प्रशासन ने मौसम के अनुसार बढ़ने वाली बीमारियों से निपटने के लिए व्यापक रूप से तैयारी की हैं. बदलते मौसम के बीच डेंगू एवं मलेरिया जैसी घातक बीमारियां भी दस्तक देती हैं. शहर में बारिश के मौसम में बढ़ती इन बीमारियों को लेकर नगरपालिका के अधिकारी एवं अमला मैदान में डटा हुआ है. इधर स्वास्थ्य विभाग भी प्रचार प्रसार एवं सर्वे करके ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है.

Barwani
कॉलोनी में दवाइयों का छिड़काव

कोरोना के चलते लोग हुए जागरूक
जब कोरोना महामारी के लक्षण मौसमी बीमारियों से मेल खाते हों, तो जिला प्रशासन के लिए ये दोहरी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन राहत की बात ये है कि, पिछले सालों की तुलना में इस साल मलेरिया एवं डेंगू-चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का शिकार लोग नहीं हो रहे हैं. जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इन बीमारियों के नहीं पनपने की वजह कोरोना काल में लोगों का स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर शरीर तथा आसपास की साफ- सफाई को भी बड़ा कारण मानते हैं.

Barwani
जिले हर जगह सैनिटाइजर का उपयोग

जानिए इस साल अब तक के मौसमी बीमारियों के आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की माने तो, उनका कहना है कि, कोरोना के साथ डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने की तैयारियां जून महीने से ही शुरू कर दी गई हैं. किल कोरोना अभियान के साथ मौसमी बीमारियों की भी जांच की जा रही है, जिसमें पिछले साल 31 अगस्त तक मलेरिया के 10 केस सामने आए थे, लेकिन इस साल जिले में अब तक 97 हजार 214 लोगों की मलेरिया जांच हुई है. जिसमें 4 मलेरिया के केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि, डेंगू एवं चिकनगुनिया के पिछले साल 9 केस मिले थे, जबकि इस वर्ष 5 जांच हुई है, जिसमें एक भी डेंगू का मामला सामने नहीं आया है.

Barwani
सफाई को लेकर लोग हुए जागरूक

बड़वानी नगर पालिका की कोशिश
बारिश की शुरुआत में जून से ही स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया रोधी सप्ताह मनाते हुए कोरोना की जांच के साथ प्रचार- प्रसार कर जागरुकता अभियान चलाया था. वहीं डेंगू के लक्षणों का पता करने एवं उसके बचाव को लेकर महीने भर आदिवासी भाषा में रिकार्डिंग कर गांवों में प्रचार- प्रसार कर जनजागृति मुहिम चलाई गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र,उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग-नगरपालिका की पहल


ऐसे किया जा रहा बीमारियों को परास्त
नगर पालिका के 230 कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य अमला शहर में बने कंटेनमेंट जोन एवं अन्य स्थानों पर दो- तीन बार दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं. इसके साथ ही नालियों की साफ- सफाई पर ध्यान दे रहे हैं. इतना ही नहीं, जिले में अब सीएमओ कुशल सिंह डोडवे भी अपनी निगरानी में कोरोना के साथ-साथ डेंगू एवं मलेरिया बीमारी न पनपे इसलिए शहर की कॉलोनी एवं मोहल्लों में दवाइयों का छिड़काव करवा रहे हैं.

बड़वानी में कोरोना संक्रमित मरीज

बड़वानी जिले के लिए राहत वाली बात ये है कि, बीते सालों में इस साल मौसमी बीमारियोें की संख्या में काफी कमी आई है. खैर स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की मेहनत का ही परिणाम है कि, बड़वानी जिले में रहने वाले लोग स्वास्थ्य के प्रति लगातार जागरूक हो रहे हैं, जिसके चलते मौसमी बीमारियों की संख्या में कमी देखने को मिली है, लेकिन कोरोना के बढ़ते आकड़ों ने प्रशासन की नींद जरूर उड़ा रखी है. जिले में कोरोना के 1315 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 1111 ठीक हो चुके हैं, जबकि 188 मरीजों का इलाज जारी है. 16 की अब तक मौत हो चुकी है

बड़वानी। कोरोना महामारी के बीच जिला प्रशासन ने मौसम के अनुसार बढ़ने वाली बीमारियों से निपटने के लिए व्यापक रूप से तैयारी की हैं. बदलते मौसम के बीच डेंगू एवं मलेरिया जैसी घातक बीमारियां भी दस्तक देती हैं. शहर में बारिश के मौसम में बढ़ती इन बीमारियों को लेकर नगरपालिका के अधिकारी एवं अमला मैदान में डटा हुआ है. इधर स्वास्थ्य विभाग भी प्रचार प्रसार एवं सर्वे करके ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है.

Barwani
कॉलोनी में दवाइयों का छिड़काव

कोरोना के चलते लोग हुए जागरूक
जब कोरोना महामारी के लक्षण मौसमी बीमारियों से मेल खाते हों, तो जिला प्रशासन के लिए ये दोहरी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन राहत की बात ये है कि, पिछले सालों की तुलना में इस साल मलेरिया एवं डेंगू-चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का शिकार लोग नहीं हो रहे हैं. जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इन बीमारियों के नहीं पनपने की वजह कोरोना काल में लोगों का स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर शरीर तथा आसपास की साफ- सफाई को भी बड़ा कारण मानते हैं.

Barwani
जिले हर जगह सैनिटाइजर का उपयोग

जानिए इस साल अब तक के मौसमी बीमारियों के आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की माने तो, उनका कहना है कि, कोरोना के साथ डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने की तैयारियां जून महीने से ही शुरू कर दी गई हैं. किल कोरोना अभियान के साथ मौसमी बीमारियों की भी जांच की जा रही है, जिसमें पिछले साल 31 अगस्त तक मलेरिया के 10 केस सामने आए थे, लेकिन इस साल जिले में अब तक 97 हजार 214 लोगों की मलेरिया जांच हुई है. जिसमें 4 मलेरिया के केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि, डेंगू एवं चिकनगुनिया के पिछले साल 9 केस मिले थे, जबकि इस वर्ष 5 जांच हुई है, जिसमें एक भी डेंगू का मामला सामने नहीं आया है.

Barwani
सफाई को लेकर लोग हुए जागरूक

बड़वानी नगर पालिका की कोशिश
बारिश की शुरुआत में जून से ही स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया रोधी सप्ताह मनाते हुए कोरोना की जांच के साथ प्रचार- प्रसार कर जागरुकता अभियान चलाया था. वहीं डेंगू के लक्षणों का पता करने एवं उसके बचाव को लेकर महीने भर आदिवासी भाषा में रिकार्डिंग कर गांवों में प्रचार- प्रसार कर जनजागृति मुहिम चलाई गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र,उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग-नगरपालिका की पहल


ऐसे किया जा रहा बीमारियों को परास्त
नगर पालिका के 230 कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य अमला शहर में बने कंटेनमेंट जोन एवं अन्य स्थानों पर दो- तीन बार दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं. इसके साथ ही नालियों की साफ- सफाई पर ध्यान दे रहे हैं. इतना ही नहीं, जिले में अब सीएमओ कुशल सिंह डोडवे भी अपनी निगरानी में कोरोना के साथ-साथ डेंगू एवं मलेरिया बीमारी न पनपे इसलिए शहर की कॉलोनी एवं मोहल्लों में दवाइयों का छिड़काव करवा रहे हैं.

बड़वानी में कोरोना संक्रमित मरीज

बड़वानी जिले के लिए राहत वाली बात ये है कि, बीते सालों में इस साल मौसमी बीमारियोें की संख्या में काफी कमी आई है. खैर स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की मेहनत का ही परिणाम है कि, बड़वानी जिले में रहने वाले लोग स्वास्थ्य के प्रति लगातार जागरूक हो रहे हैं, जिसके चलते मौसमी बीमारियों की संख्या में कमी देखने को मिली है, लेकिन कोरोना के बढ़ते आकड़ों ने प्रशासन की नींद जरूर उड़ा रखी है. जिले में कोरोना के 1315 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 1111 ठीक हो चुके हैं, जबकि 188 मरीजों का इलाज जारी है. 16 की अब तक मौत हो चुकी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.