बड़वानी। मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन बड़वानी जिले में कोरोना के मामले थमे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग जिले में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. फिलहाल बड़वानी में कोरोना मरीज के कुल 24 मामले ही सामने आए हैं. इसके साथ ही 10 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2090 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है. साथ ही 302 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.