ETV Bharat / state

नाले में पड़ी मिली नवजात, रोने की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने भिजवाया अस्पताल - तलावड़ी नाले

एक नवजात को कोई नाले में फेंक गया. जिसके बाद एक महिला की नजर लावारिस हालत में पड़ी नवजात पर गई और उसने पुलिस को सूचना दी.

नाले में पड़ी मिली नवजात
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 10:16 PM IST

बड़वानी। सेंधवा में एक नवजात बच्ची को कोई नाले में फेंक गया, जानकारी लगने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवजात को डॉक्टरों ने एनबीएसयू में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया है. ज्योति नाम की महिला को बच्ची मिली थी, उसने बताया कि जब वह शौच के लिए तलावड़ी नाले के पास गई तो उसे कपड़े में लिपटी बच्ची दिखी. इसकी सूचना उसने डायल 100 को दी.

नाले में पड़ी मिली नवजात

मौके पर पहुंची पुलिस महिला और बच्ची को साथ लेकर अस्पताल पहुंची और नवजात का इलाज शुरू कराया. घटना स्थल के पास बनी शिंपी समाज की धर्मशाला में भी पूछताछ की गई, लेकिन उसके बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं मिली. फिलहाल नवजात की हालत खतरे से बाहर बताई गयी है.

बड़वानी। सेंधवा में एक नवजात बच्ची को कोई नाले में फेंक गया, जानकारी लगने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवजात को डॉक्टरों ने एनबीएसयू में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया है. ज्योति नाम की महिला को बच्ची मिली थी, उसने बताया कि जब वह शौच के लिए तलावड़ी नाले के पास गई तो उसे कपड़े में लिपटी बच्ची दिखी. इसकी सूचना उसने डायल 100 को दी.

नाले में पड़ी मिली नवजात

मौके पर पहुंची पुलिस महिला और बच्ची को साथ लेकर अस्पताल पहुंची और नवजात का इलाज शुरू कराया. घटना स्थल के पास बनी शिंपी समाज की धर्मशाला में भी पूछताछ की गई, लेकिन उसके बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं मिली. फिलहाल नवजात की हालत खतरे से बाहर बताई गयी है.

Intro:

बड़वानी जिले के सेंधवा में नाले में महिला को एक नवजात बालिका लावारिस हालात में मिली जिसे 100 डायल की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया जंहा डॉक्टरों ने नवजात को एनबीएसयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।

Body:दरअसल सेंधवा शहर की तलावडी कॉलोनी स्थित शिंपी समाज की धर्मशाला के पीछे नाले में शौचालय गई एक ज्योति नामक एक युवती की नजर एक थैली पर पड़ी जिसमे से हिलने डुलने की हरकत दिखाई जब कपड़े की थैली को खोल कर देखा तो उसमें दो-तीन घंटे पहले जन्मी नवजात बालिका दिखाई दी । युवती नवजात को घर ले आई और परिजनों को बताने पर शिंपी समाज धर्मशाला के आसपास लोगों से पूछताछ की इसी दौरान मौके पर आई डायल 100 के माध्यम से नवजात को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है और नवजात फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बाइट01-ज्योति- जिसको नवजात मिली
बाइट02-राजकुमार-आरक्षक डायल 100

Conclusion:सेंधवा शहर के तलावडी मोहल्ले में शौचालय गई एक महिला को नाले में कपड़े में बंधी एक नवजात मिली जिसे डायल 100 की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.