ETV Bharat / state

MP Police Big Action: अवैध हथियारों की तस्करी का जरिया बनाया सोशल मीडिया, तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 8:30 PM IST

बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. सोशल मीडिया के जरिए ग्राहक बनाकर अवैध हथियार बेचने वालों को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Illegal weapon sellers arrested in barwani
बड़वानी में अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

बड़वानी। सोशल मीडिया पर ग्राहक बनकर हथियार बेचने वाले तस्कर को सेंधवा पुलिस ने 17 देसी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बड़वानी के पुलिस अधीक्षक ने रविवार को मीडिया को बताया कि सेंधवा शहर थाना प्रभारी राजेश यादव की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एडवांटेज सिटी के सामने काला बैग लेकर हथियार समेत व्यक्ति खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची. इस दौरान आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया.

अवैध हथियार तस्करी: पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, राजस्थान के बाड़मेर जिले के अंतरराज्यीय हथियार सौदागर पीराराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से कुल 17 फायर आर्म्स बरामद हुए है. जिसमें 1 रिवाल्वर, 4 पिस्टल, 12 देशी कट्टे, 7 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन सहित कुल 3 लाख 34 हजार रुपए की सामग्री जब्त की गई है. आरोपी पीराराम पुत्र जेठाराम थोरी जाट बाड़मेर (राजस्थान)का रहने वाला है. आरोपी के अपराधी रिकार्ड के बारे में संबंधित थाने से पता किया जा रहा है.

Illegal weapon recovered in Barwani
बड़वानी में अवैध हथियार बरामद

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस टीम को मिला इनाम: पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हथियार किससे खरीदते थे. सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अब तक पिछले 2 महीने में हथियार तस्करों खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अब तक 44 आर्म्स और 10 जिंदा राउंड बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

बड़वानी। सोशल मीडिया पर ग्राहक बनकर हथियार बेचने वाले तस्कर को सेंधवा पुलिस ने 17 देसी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बड़वानी के पुलिस अधीक्षक ने रविवार को मीडिया को बताया कि सेंधवा शहर थाना प्रभारी राजेश यादव की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एडवांटेज सिटी के सामने काला बैग लेकर हथियार समेत व्यक्ति खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची. इस दौरान आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया.

अवैध हथियार तस्करी: पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, राजस्थान के बाड़मेर जिले के अंतरराज्यीय हथियार सौदागर पीराराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से कुल 17 फायर आर्म्स बरामद हुए है. जिसमें 1 रिवाल्वर, 4 पिस्टल, 12 देशी कट्टे, 7 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन सहित कुल 3 लाख 34 हजार रुपए की सामग्री जब्त की गई है. आरोपी पीराराम पुत्र जेठाराम थोरी जाट बाड़मेर (राजस्थान)का रहने वाला है. आरोपी के अपराधी रिकार्ड के बारे में संबंधित थाने से पता किया जा रहा है.

Illegal weapon recovered in Barwani
बड़वानी में अवैध हथियार बरामद

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस टीम को मिला इनाम: पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हथियार किससे खरीदते थे. सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अब तक पिछले 2 महीने में हथियार तस्करों खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अब तक 44 आर्म्स और 10 जिंदा राउंड बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.