बड़वानी। शहाबुद्दीन ने ऑनलाइन गेमिंग में 49 रुपए की एंट्री से आईपीएल में कोलकाता और पंजाब के मैच के दौरान dream11 पर टीम बनाई थी. डेढ़ करोड रुपए की इनामी राशि का फर्स्ट प्राइज उनके dream11 वॉलेट में आ चुका है. शहाबुद्दीन के मुताबिक उनके खाते में ये रकम आने में तीन दिन का समय लगेगा. हालाकि ईटीवी भारत इस तरह से ऑनलाइन गेमिंग को प्रोत्साहित नहीं करता.
किस्मत हो तो ऐसी : सेंधवा के जोगवाड़ा रोड पर रहने वाले शहाबुद्दीन ड्राइवर हैं. पिछले दो साल से इसी तरह से ऑनलाइन गेमिंग में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हर बार उन्हें सौ-दो सौ रुपए ही मिल पाते थे. शहाबुद्दीन के मुताबिक उन्होने आईपीएल में कोलकाता और पंजाब के मैच के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी. इसकी एंट्री फीस बतौर 49 रुपए खर्च किए थे. जिसमें उन्होंने डेढ करोड़ रुपए की राशि का पहला इनाम जीत लिया. ये डेढ़ करोड़ रुपए की राशि का इनाम उनके ड्रीम 11 वॉलेट में आ चुका है.
रहने के लिए घर बनाऊंगा : शहाबुद्दीन कहते हैं कि अभी तक किराए के मकान में रहता हूं. अब इस राशि से खुद का घर बनाऊंगा. वह बताते हैं कि परिवार की माली हालत काफी खराब है. उसके पिता और भाई भी ड्राइवरी करके ही गुजारा करते हैं. इनामी राशि का पता लगने के बाद से पूरा परिवार फूला नहीं समा रहा है. शहाबुद्दीन जहां रहते है, वहां पूरे मोहल्ले में खुशियां मनाई जा रही हैं. शहाबुद्दीन का कहना है कि इस इनामी राशि का इस्तेमाल सबसे पहले वो छत बनाने में करेगा. शहाबुद्दीन के भाई अकरम मंसूरी ने बताया कि उसका भाई करीब दो साल से आनलाइन गेमिंग में दांव लगा रहा था. दो साल बाद किस्मत चमकी. लेकिन ऐसी चमकेगी, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था.
(नोट ईटीवी भारत ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट नहीं करता)