ETV Bharat / state

मप्र महाराष्ट्र की सीमा में बहने वाली नदी में अचानक बाढ़ आने से फंसा युवक, दो घंटे के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने बचाया - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बहने वाली अनल नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक युवक बुरी तरह फंस गया.

नदी में आई अचानक बाढ़
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:43 PM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बहने वाली अनल नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक युवक बुरी तरह फंस गया. घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह उसकी जान बचाई जा सकी.


दरअसल, महाराष्ट्र सीमा की ओर से एक युवक अनल नदी पार कर जिले के वनक्षेत्र धवली में लगे बाजार में खरीददारी करने आया था. वापस लौटते वक्त जब युवक नदी पार कर रहा था उसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ का पानी आ गया जिसमे वो फंस गया.

नदी में फंसा युवक


नदी में बढ़ते पानी को देखकर युवक चट्टान पर खड़ा हो गया. जहां नदी के उस पार महाराष्ट्र के जानिया गांव के लोगों ने युवक देखा और उसे बचाने की कोशिश करने लगे. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के पास रस्सी पहुंची और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर युवक को बचा लिया.

बड़वानी। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बहने वाली अनल नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक युवक बुरी तरह फंस गया. घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह उसकी जान बचाई जा सकी.


दरअसल, महाराष्ट्र सीमा की ओर से एक युवक अनल नदी पार कर जिले के वनक्षेत्र धवली में लगे बाजार में खरीददारी करने आया था. वापस लौटते वक्त जब युवक नदी पार कर रहा था उसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ का पानी आ गया जिसमे वो फंस गया.

नदी में फंसा युवक


नदी में बढ़ते पानी को देखकर युवक चट्टान पर खड़ा हो गया. जहां नदी के उस पार महाराष्ट्र के जानिया गांव के लोगों ने युवक देखा और उसे बचाने की कोशिश करने लगे. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के पास रस्सी पहुंची और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर युवक को बचा लिया.

Intro:
बरसात के दिनों में नदी , नालों में अचानक पानी बढ़ने से लोगो के फंस कर बहने के मामले अक्सर आते रहते है किंतु कभी कभी किसी की किस्मत भी साथ दे जाती है और मझधार में फस कर भी बच जाते है ऐसा की मामला सामने आया है। Body:बड़वानी जिले से जहा मप्र महाराष्ट्र के बीच बहने वाली क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी अनल में  अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने से नदी में फंस गया। उक्त युवक महाराष्ट्र की और से नदी पार कर जिले के वनक्षेत्र धवली में लगे हाट बाजार में खरीदारी करने आया था जो करीब शाम 4:00 बजे वापस लौटते समय नदी को पार कर रहा था उसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने लगा और वह नदी में फंस गया। युवक बढ़ते पानी को देखकर एक चट्टान पर खड़ा हो गया ।  नदी के उस पार महाराष्ट्र के जानिया गांव के लोगों ने युवक देख लिया और रस्सा युवक तक पहुचाने का प्रयास करते रहे करीब 2 घण्टे तक काफी मशक्कत के बाद युवक के पास रस्सा पहुचा और ग्रामीण ने रेस्क्यू कर नदी में फंसे युवक को बचा लिया।Conclusion:मप्र महाराष्ट्र की सीमा में बहने वाली नदी में अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने से युवक मझधार में फंस गया, ग्रामीणों ने 2 घण्टे तक रेस्क्यू कर बचाई युवक की जान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.