ETV Bharat / state

मप्र-महाराष्ट्र की सीमा पर हजारों लोग फंसे, पुलिस बल तैनात - Barwani

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव के चलते अब प्रशासन धीरे-धीरे सख्त कार्रवाई कर रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने मंगलवार शाम से ही सेंधवा से 16 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा को सील कर दिया गया है.

barwani
बड़वानी
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 12:47 PM IST

बड़वानी। जिले में सेंधवा शहर से 16 किलोमीटर दूर मुंबई-आगरा राजमार्ग पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा को प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है. जिसके कारण अब महाराष्ट्र की ओर से आने वाले सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों सहित दुपहिया वाहनों को भी मध्यप्रदेश की सीमा में नहीं आने दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश की सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है वहीं कलेक्टर अमित तोमर भी मौके पर पहुंचे.

सीमा पर हजारों लोग फंसे

महाराष्ट्र सीमा सील किए जाने के कारण हजारों लोग सीमा पर फंस गए हैं, इनमें से कई लोग 500 से 1000 किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की सीमा सील किए जाने से निराश दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब हो कि 2 दिन पहले तक मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर बिना रोक-टोक के छोटे बड़े और दुपहिया वाहनों को जाने दिया जा रहा था.

कलेक्टर तोमर ने बताया कि सुविधानुसार अन्य प्रांतों के लोगों को जाने दिया है वहीं जो पैदल है उन्हें फिलहाल रोका गया उनके भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी. महाराष्ट्र की ओर से प्रदेश व अन्य प्रदेशों को जाने वाले हजारो लोगों को पुलिस ने रोक दिया है.

जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया है.

बड़वानी। जिले में सेंधवा शहर से 16 किलोमीटर दूर मुंबई-आगरा राजमार्ग पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा को प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है. जिसके कारण अब महाराष्ट्र की ओर से आने वाले सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों सहित दुपहिया वाहनों को भी मध्यप्रदेश की सीमा में नहीं आने दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश की सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है वहीं कलेक्टर अमित तोमर भी मौके पर पहुंचे.

सीमा पर हजारों लोग फंसे

महाराष्ट्र सीमा सील किए जाने के कारण हजारों लोग सीमा पर फंस गए हैं, इनमें से कई लोग 500 से 1000 किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की सीमा सील किए जाने से निराश दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब हो कि 2 दिन पहले तक मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर बिना रोक-टोक के छोटे बड़े और दुपहिया वाहनों को जाने दिया जा रहा था.

कलेक्टर तोमर ने बताया कि सुविधानुसार अन्य प्रांतों के लोगों को जाने दिया है वहीं जो पैदल है उन्हें फिलहाल रोका गया उनके भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी. महाराष्ट्र की ओर से प्रदेश व अन्य प्रदेशों को जाने वाले हजारो लोगों को पुलिस ने रोक दिया है.

जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.