ETV Bharat / state

रिश्वत लेते संब इंजीनियर रंगेहाथ गिरफ्तार, शौचालय निर्माण का बिल पास कराने के लिए मांगे थे 2 लाख

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 11:54 PM IST

इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने एक और भ्रष्ट अधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शौचालय निर्माण के बिल पास कराने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसे पांच हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

engineer of Sarva Shiksha Abhiyan arrested in Barwani taking bribe
सब इजीनियर रिश्व लेते गिरफ्तार

बड़वानी। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने सब इंजीनियर भूपेंद्र पाटीदार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शौचालय निर्माण के बिल पास कराने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. फरियादी की शिकायत पर आरोपी को लोकायुक्त टीम ने सेंधवा के बायपास स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया है. इसी जगह आरोपी रिश्वत ले रहा था और उसे दबोच लिया गया है.

सब इजीनियर रिश्व लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त टीम के अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम झापड़ी पाडला स्थित स्कूल में शौचालय निर्माण के बिल पास करवाने के एवज में सब इंजीनियर भूपेंद्र पाटीदार ने शिक्षक से 2 लाख रुपए की मांग की थी. शिक्षक की शिकायत पर आरोपी सब इंजीनियर को 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

शिक्षक ने बताया कि उससे कुल दो लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें पहले भी वो 30 हजार रुपये दे चुका है. जिसके बाद उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बड़वानी। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने सब इंजीनियर भूपेंद्र पाटीदार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शौचालय निर्माण के बिल पास कराने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. फरियादी की शिकायत पर आरोपी को लोकायुक्त टीम ने सेंधवा के बायपास स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया है. इसी जगह आरोपी रिश्वत ले रहा था और उसे दबोच लिया गया है.

सब इजीनियर रिश्व लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त टीम के अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम झापड़ी पाडला स्थित स्कूल में शौचालय निर्माण के बिल पास करवाने के एवज में सब इंजीनियर भूपेंद्र पाटीदार ने शिक्षक से 2 लाख रुपए की मांग की थी. शिक्षक की शिकायत पर आरोपी सब इंजीनियर को 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

शिक्षक ने बताया कि उससे कुल दो लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें पहले भी वो 30 हजार रुपये दे चुका है. जिसके बाद उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.