बड़वानी। शहर में जिला और सत्र न्यायालय परिसर में आगामी 8 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसमें न्यायालय प्रकरणों के निराकरण सुलह और समझौते के आधार पर किया जाएगा. पक्षकार 8 फरवरी को लगने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण करवायेगें. इसके लिए जिले में 15 खंडपीठों का गठन किया गया. जिसमें 6577 प्रकरण रखे जाएंगे.
जिला और सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे ने बताया कि सुलह एवं समझौते के आधार पर प्रकरणों के निराकरण करने लोक अदालत एक का जरिया है. नेशनल अदालत में विभिन्न प्रकार की विशेष छूट दी जाएगी. इन छूटो का पक्षकार लाभ उठाकर प्रकरण का निराकरण करायेंगे.
न्यायाधीश रामेश्वर कोठे ने लोगों से अपील की है कि नेशनल लोक अदालत में मिलने वाली इन विशेष छूट का पक्षकार लाभ उठाकर प्रकरण का निराकरण कराएं. साथ ही अन्य विभिन्न स्तर के प्रकरणों का निराकरण करवा कर आपसी सद्भाव को बनाए रखें.