बड़वानी। कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के तीसरे चरण में बड़वानी कोरोना मुक्त हो गया है. लेकिन महाराष्ट्र की सीमा से लगी बिजासन चौकी के पास मजदूरों का जमावड़ा प्रशासन की नींद उड़ाए हुए है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में महाराष्ट्र से मजदूर लौट रहे हैं. यहां से राजस्थान, गुजरात और बिहार के मजदूरों का आवागमन जारी है.
मजदूरों की भारी भीड़ के दौरान प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरत रहा है और मजदूरों को देवास तक छोड़ा जा रहा है. लेकिन मजदूरों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिससे प्रशासनिक व्यवस्था फेल होती नजर आ रही है.
मजदूरों का कहना है कि वे महाराष्ट्र से व्यवस्थित आ गए हैं, लेकिन यहां उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. खाने-पीने की चीजें उपलब्ध नहीं हैं. कड़ी धूप में घंटों वे खड़े हुए हैं. बसों में सवार होने के लिए मजदूर लाइन लगाकर खड़े हुए हैं. उन्हें सिर्फ बस का इंतजार है बिजासन पर महाराष्ट्र की सीमा से मजदूरों को बसों से छोड़ने के लिए दो जोन बनाए गए हैं. जहां 5 हजार से अधिक मजदूर सुबह भूखे प्यासे फंसे हुए हैं.
हालांकि मंदिर समिति और अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोग मजदूरों के लिए खाने-पीने पीने की व्यवस्था कर रहे हैं, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान नजर आ रही है. वहीं अधिकारी प्रशासनिक स्तर से की गई तैयारियों को पुख्ता बता रहे हैं, साथ ही कुछ समस्याएं हैं जिसके चलते प्रशासन को परेशानी उठाना पड़ रही है.
ऐेसे हालातों में लॉकडाउन में महाराष्ट्र से आए मजदूरों के लिए घर पहुंचना किसी परीक्षा से कम नहीं है. घंटों इंतजार के बाद उन्हें बस मुहैया तो हो रही है लेकिन कड़ी धूप में परिवार के साथ खड़े रहकर खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.